लंदन। एक मां अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कराती है और उसमें लाखों रुपए खर्च करती है। इसके बाद वह बेटी-दामाद के साथ उनके हनीमून पर भी जाती है लेकिन इसके बाद जो कुछ होता है, वो बेहद हैरान करने वाला है। ये किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं है बल्कि लॉरेन के साथ ऐसा ही हुआ। लॉरेन को भी यकीन नहीं हो रहा है कि उसके पति ने उसकी मां के कारण उसे छोड़ दिया।
लॉरेन और पॉल की 2004 में हुई थी शादी
ये मामला लंदन का है जहां लॉरेन के पति ने शादी के कुछ वक्त बाद ही उसे छोड़ दिया और उसकी मां जूली के साथ रहने लगा। पति और मां के इस रिलेशन के कारण बेटी काफी समय तक सदमे में रही। डेली मेल की खबर के मुताबिक, लॉरेन और पॉल ने एक दूसरे को 2 सालों तक डेट किया था। इस दौरान लॉरेन ने एक बच्ची को भी जन्म दिया। तब लॉरेन 19 साल की थी। लॉरेन ने बताया कि पॉल से उसकी शादी अगस्त 2004 में हुई थी।
मां और पति के बीच अच्छी दोस्ती थी
लॉरेन ने बताया कि शादी के 8 हफ्ते के बाद ही पति ने उसे छोड़ दिया और इसके 9 महीने बाद लॉरेन की मां जूली ने पॉल के बच्चे को जन्म दिया। उसी वक्त दोनों ने बताया कि वे अब साथ हैं। इससे लॉरेन को काफी धक्का लगा। लॉरेन ने कहा कि पॉल उसकी मां से अक्सर अच्छे से बात करता था, लेकिन ये सब उसे अजीब नहीं लगा था। लॉरेन का कहना है कि उसकी मां और पति के बीच अच्छी दोस्ती थी, इस वजह से कभी धोखे का खयाल नहीं आया।
पत्नी को छोड़ सास के साथ रहने लगा शख्स
इस महिला ने बताया कि शादी के कुछ वक्त के बाद ही पॉल ने उसे और उसके बच्चे को छोड़ दिया था, लेकिन इसके बाद जब पता चला कि वह उसकी मां के साथ रहता है तो वह हैरान हो गई। उसे इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा था। लॉरेन ने बताया, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि जिनपर इस कदर भरोसा किया, वे ही धोखा देंगे, कभी नहीं सोचा था कि मेरी मां मेरे साथ ऐसा करेगी।
मां ने दिया था बेटी को शादी का न्योता
लॉरेन ने बताया कि जूली (मां) ने बच्चे को जन्म देने के बाद पॉल से शादी कर ली। इस शादी में शामिल होने के लिए जूली ने अपनी बेटी को न्योता भी दिया था। लॉरेन ने कहा कि उसकी शादी अगस्त 2004 में हुई थी और इसके पांच साल बाद 2009 में उन दोनों ने शादी की। लॉरेन ने कहा, 'मैंने अपनी मां को उसी शख्स से शादी करते देखा, जिससे मैंने पांच पहले खुशी से शादी की थी।' वह कहती है कि पॉल ने इसके लिए कभी माफी नहीं मांगी। फिलहाल, लॉरेन भी अपने पार्टनर के साथ रहती है।