के वादे पर PAK सेना का वीटो- करतारपुर के लिए पासपोर्ट जरूरी

करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर झूठे साबित हुए हैं. पाकिस्तानी सेना ने भारतीय श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है.


करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर झूठे साबित हुए हैं. पाकिस्तानी सेना ने भारतीय श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है.


इससे पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक नवंबर को अपने ट्वीट में कहा था कि करतारपुर आने वाले भारतीयों को पासपोर्ट की जरूरत नहीं है, बस उनके पास एक वैध दस्तावेज होना चाहिए. इसके साथ ही इमरान खान ने कहा था कि श्रद्धालुओं को 10 दिन पहले रजिस्ट्रेशन कराने की बाध्यता से छूट दे दी गई है. इमरान की पासपोर्ट छूट को उनकी सेना ने ही मानने से इनकार कर दिया है.